अब आप भी चला सकते है jio में 5G नेटवर्क, ऐसे करें एक्टिवेट

Share:
 दोस्तो आज की खबर आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है | हाल ही में रिलायंस जियो की तरफ से एक बहुत ही बड़ी खबर निकल कर आई है जो आपको चौंका देगी |
आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने पेश कर दिया है 5जी नेटवर्क, साथी जियो उपभोक्ताओं को एक साल तक 5जी की फ्री सर्विस दी जाएगी | 5जी की स्पीड 4जी के मुकाबले 10 गुना ज्यादा होगी | 5जी में आप 2GB की फिल्म 5 सेकंड में डाउनलोड कर सकेंगे | अगर आप भी रिलायंस जियो के ग्राहक है, तो फटाक से इस पोस्ट को लाइक जरूर कर दें | क्योंकि खुशखबरी इतनी बड़ी है यारों |
जिओ फाइबर से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि जियो 5जी की सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपको अलग से सिम में खरीदने की जरूरत नहीं है | आप उसी सिम में सैटिंग कर सकते हो | उन्होंने बताया कि 15 अगस्त की रात 12:00 बजे से 5जी शुरू हो जाएगा | और आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें से 5 से एक्टिवेट करने के लिए पूछेगा | आपको यस में जवाब देना है | और आपका 4जी सिम 5जी में कंवर्ट हो जाएगा |

No comments