लव शायरी: हम कहते है की इश्क़ इतना करो, की पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाए

Share:

लव शायरी: हम कहते है की इश्क़ इतना करो, की पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाए
Third party image reference
1. लोग कहते है की इश्क़ इतना मत करो, की हुस्न सर पे सवार हो जाए,
हम कहते है की इश्क़ इतना करो, की पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाए.
---------------------------------------------------
2. मेरी ज़िंदगी के राज़ में एक राज़ तुम भी हो, मेरी बंदगी की आस में एक आस तुम भी हो,
तुम क्या हो मेरे, कुछ हो या कुछ भी नही मगर, मेरी ज़िंदगी के काश में एक काश तुम भी हो.
---------------------------------------------------
3. ये हवा आप की हसी की खबर देती है, मेरे दिल को खुशी से भर देती है,
खुदा सलामत रखे आप की हंसी को, क्यूँ की आप की खुशी हमे जिंदगी देती है.

Third party image reference
4. ना होगी मोहब्बत मुझे किसी से तेरे सिवा, ना रही अब ज़रूरत किसी की तेरे सिवा,
ढूंढ रही थी आँखे जिसको सदियों से, दुनिया में वो चेहरा किसी का नहीं तेरे सिवा.
---------------------------------------------------
5. ना शिकवा ना गिला रहे आपसे, तमन्ना है बस एक सिलसिला रहे आपसे,
हंसकर फिर रोना नही चाहते, पाने की चाह नहीं बस खोना नहीं चाहते.
---------------------------------------------------
6. किसी ना किसी पे किसी को ऐतबार हो जाता है, अजनबी कोई सच्चा यार हो जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा, कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है.

No comments